उद्योग नगरी कहा जाने वाला कानपुर अब अवैध कारोबार में लिप्त होता नजर आ रहा है| 11अप्रैल की शाम को कानपुर के नयागंज में कटे फटे नोट बरामद हुए| सूचना मिलते ही पुलिस ने अवैध कारोबारी के घर छापा मारा और रुपयों से भरी तीन बैग और दो बोरी बरामद की| पुलिस ने अवैध कारोबारी सुधाकर जायसवाल के घर में बने ऑफिस में छापा मारा|
कारोबारी ने पहले करीब एक करोड़ रुपये की रकम होने की जानकारी दी थी। उसने बताया कि आसपास के कारोबारियों ने बदलने के लिए दिए हैैं लेकिन जब जांच की गई तो साबुत नोट ही 85 लाख के निकले। इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की और सुधाकर की निशानदेही पर पड़ोस के दो ट्रेडर्स के ऑफिस में छापा मारकर वहां मौजूद तीन नौकरों के पास से भी पांच बैग बरामद किए। इन नोटों की गिनती देर रात हो रही थी। माना जा रहा है कुल रकम डेढ़ से दो करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। कारोबारी इस रकम का हिसाब-किताब नहीं दिखा सका है। पुलिस की सूचना पर पहुंचे आयकर अधिकारी भी देर रात तक जांच करते रहे। पुलिस के अनुसार मामला बड़े हवाला कारोबार से जुड़ा है।
एसपी पश्चिम संजीव सुमन ने बताया कि मुखबिर से हवाला कारोबार होने की सूचना पर नयागंज के रामगंज बाजार निवासी सुधाकर जायसवाल के घर पर बने ऑफिस में छापा मारा तो रुपये से भरी चार बोरी और दो बैग मिले। इससे पहले कि टीम पूछताछ करती, कई व्यापारी जुट गए। स्टेटिक टीम के साथ पुलिस, कारोबारी व बोरी में भरे नोटों को लेकर थाने आ गई। एसपी पश्चिम के दफ्तर में लाकर आयकर विभाग को सूचना दी गई। आयकर टीम के आने के बाद बोरी में भरे नोटों की गिनती शुरू कराई गई। पहली बोरी में करीब 20 लाख रुपये निकले। साढ़े 12 बजे गिनती पूरी हुई तो रकम करीब 85 लाख रुपये निकली। इसी बीच पूछताछ में कारोबारी ने पड़ोसी दो ट्रेडर्स के नाम बताए। पुलिस ने छापा मारकर दोनों के तीन नौकरों सैफ, सैयद व प्रदीप को उठाया तो नोटों से भरे पांच बैग और मिले। देर रात डेढ़ बजे उन नोटों की गिनती शुरू हुई। आयकर अधिकारियों के मुताबिक पूरे नोट गिने नहीं गए है। कारोबारी के संबंध में और लिंक तलाशे जा रहे हैं।
एसपी संजीव सुमन ने बताया कि कारोबारी से बरामद नकदी हवाला की बताई जा रही है। इसकी जांच चल रही है। कुछ नोट कटे-फटे, पुराने व नकली भी हैं। बैंककर्मियों को बुलाकर इनकी पड़ताल कराई जाएगी। आयकर टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
सर, प्लीज चाहो तो आधे नोट रख लो पर मुझे छोड़ दो
सर, प्लीज चाहो तो इसमें से आधे नोट आप रख लो, पर मुझे छोड़ दो। नयागंज में पकड़े गए कारोबारी सुधाकर ने एसपी पश्चिम को कैमरे के सामने यही ऑफर दिया। इसके बाद ही पुलिस का शक उस पर गहराया और उसे हिरासत में ले लिया गया। एसपी पश्चिम संजीव सुमन ने बताया कि कारोबारी के पास बोरों में नोट भरे मिले। कुछ गड्डियों में तो काफी खुले नोट थे। फर्म की तलाशी में ऐसा कोई भी दस्तावेज नहीं मिला, जिससे यह पता लग सके कि रकम आखिर कहां से आई थी। कारोबारी ने भी कोई सबूत नहीं दिया। वहीं बचने के लिए उसने पुलिस को रकम ले लेने का ऑफर भी दिया। आयकर की जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
कारोबारी की कॉल डिटेल निकलवाएगी पुलिस
कारोबारी ने कई व्यापारियों के नाम लेकर कहा है कि उन्होंने पैसा दिया था। लिहाजा पुलिस उन व्यापारियों से भी पूछताछ करेगी। इसके साथ ही कारोबारी के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई जाएगी।
क्यों बढ़ रहा अवैध कारोबार
कानूनी तौर पर मनी एक्सचेंज करने वाली कंपनियां 300 से 1200 डॉलर तक विदेश भेजने के लिए 500 रुपये से 800 रुपये तक प्रति ट्रांजेक्शन लेती हैं। जबकि हवाला कारोबारी 300 रुपये में ही कैश घर तक पहुंचा देते हैं। पंजाब में भी कई लोग मनी एक्सचेंज के काम में लगे हैं।
जांच में तमाम नकली व पुराने नोट भी मिले
एसपी के मुताबिक नोटों की गिनती कर रही आयकर टीम की जांच में चलन से बाहर हो चुके 1000 व 500 रुपये के तमाम पुराने नोट भी मिले हैं। इसके साथ ही आधे छपे हुए 2000 रुपये के कुछ जाली नोट भी बोरियों से निकले हैं। इससे आयकर टीम भी हैरत में है। कुछ नोट जले हुए तो कुछ नकली व पुराने हैं।