बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने दुबई जाने के लिए अदालत से इजाजत मांगी है। जैकलीन ने कहा है कि उन्हें पेप्सिको इंडिया समिट में हिस्सा लेने के लिए 27 से 30 जनवरी तक दुबई में रहने की इजाजत दी जाए। इसके लिए जैकलीन की तरफ से बुधवार को दिल्ली की एक कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक्ट्रेस की याचिका पर जवाब पेश करने के लिए वक्त की मांग की है। एडिशनल सेशन जज शैलेंद्र मलिक ने बुधवार यानी आज प्रवर्तन निदेशालय को समय दिया और केस की सुनवाई के लिए 27 जनवरी की तारीख नियत की। गौरतलब है कि जैकलीन फर्नांडिस ने बुधवार को अपने यात्रा कार्यक्रम के पुनर्निर्धारण के कारण दुबई जाने की अपनी पहले की याचिका वापस ले ली।
आवेदन में कहा गया है कि अभिनेत्री 27 जनवरी से 30 जनवरी तक दुबई की यात्रा करने की इजाजत चाहती हैं। यात्रा करने की वजह दुबई में पेप्सिको इंडिया समिट है, जिसके लिए उन्हें हाल ही में एक इन्विटेशन मिला है। मालूम हो कि ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से जैकलीन फर्नांडीज की जांच की जा रही है।