भारत के 14 वें उपराष्ट्रपति के रूप आज शपथ लेंगे जगदीप धनकड़, राष्ट्रपति मुर्मू गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी

Vice President Jagdeep Dhankhar Swearing-In Ceremony: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) आज देश के  नए उपराष्ट्रपति (Vice President of India) पद की शपथ ग्रहण करेंगे.  इससे पूर्व जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की संयुक्त कैंडिडेट मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) का परास्त किया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. शपथ ग्रहण करते ही जगदीप धनखड़ भारत के 14वें उपराष्ट्रपति बन जाएंगे.

जगदीप धनखड़ के शपथ समारोह में राष्ट्रपति भवन के मानदंडों के मुताबिक, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. धनखड़ ने NDA के कैंडिडेट के तौर पर उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ा था. विपक्ष की कैंडिडेट मार्गरेट अल्वा से मुकाबले में धनखड़ ने जबरजस्त जीत प्राप्त की. उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 725 मत पड़े थे, जिनमें 710 मत  वैध माने गए जबकि 15 वोट रद्द करार दिए गए थे. जगदीप धनखड़ को 528 मत प्राप्त हुए थे मार्गरेट अल्वा को 182 वोट ही प्राप्त हुए थे. इस प्रकार धनखड़ ने बड़े मार्जिन से  संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हरा दिया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles