Saturday, March 29, 2025

मुख़्तार की मदद करने वाले जेलर पर गिरी गाज, लगातार कर रहे थे माफिया की मदद!

मुख्तार अंसारी की मदद करने के मामले में बांदा जेल के जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा को गुरुवार देर रात सस्पेंड कर दिया गया। डीआईजी जेल प्रयागराज की जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन ने जेलर वीरेंद्र वर्मा को सस्पेंड किया है। आरोप है कि वीरेंद्र वर्मा जेल में अपनी ड्यूटी के दौरान मुख्तार अंसारी से मिलाई कराने और उसके लोगों के द्वारा भेजी गई चीजों को पहुंचाते थे। वर्तमान में वीरेंद्र कुमार सुल्तानपुर में तैनात हैं।

पिछले महीने मुख्तार अंसारी को वाराणसी की MP MLA कोर्ट ने 32 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। जैसे ही कोर्ट ने मुख्तार को दोषी करार दिया, उसकी बेचैनी बढ़ गई और उसके चेहरे पर तनाव साफ़ देखने को मिला। पूर्व विधायक और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं। बाराबंकी की MP/MLA कोर्ट में बाहुबली मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गों की बुधवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में पेशी हुई थी। मुख़्तार पर लगातार सख्ती बरती जा रही है।
कोर्ट में गवाही के दौरान मुख्तार अंसारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरी कार्यवाही देख रहा था। वह अपने वकीलों से सलाह-मशविरा कर मुख्य गवाह को जिरह में घेरने की कोशिश करता नजर आया था। बाहुबली मुख़्तार ने गवाह को धमकाने की भी कोशिश की थी जिसके बाद से गवाह ने सुरक्षा की मांग की है। माफिया मुख्तार अंसारी अप्रैल 2021 से बांदा जेल में बंद है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles