नई दिल्ली: पुलवामा हमले के बाद से देशभर में गुस्से का माहौल है. हर तरफ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. इस बीच बुधवार को जयपुर सेंट्रल जेल में बंद एक पाकिस्तानी कैदी की भारतीय कैदियों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या दी. मामले की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.
शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या में दो भारतीय कैदी शामिल थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 14 फरवरी के आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तानी कैदी को मारने का फैसला किया था.
कैदी की पहचान शकर उल्लाह के रूप में हुई
जिस कैदी की हत्या की गई है उसकी पहचान शकर उल्लाह के रूप में हुई है. जयपुर जेल के आईजी रूपिंदर सिंह ने बताया कि ‘सियालकोट, पाकिस्तान के रहने वाले शकर उल्ला को 2011 में गिरफ्तार किया गया था. अन्य कैदियों के साथ कलह के बाद उसकी मौत हो गई.’
उन्होंने बताया कि उसके साथ कुछ और पाकिस्तानी कैदी भी इसी जेल में बंद हैं. पुलिस के एक अन्य अधिकारी के अनुसार जेल कोठरी में लगे टीवी की आवाज को लेकर बुधवार दोपहर लगभग एक बजे कैदी आपस में भिड़ गए. पत्थर लगने से शकर उल्ला की मौत हो गयी.
बता दें, सुरक्षा एजेंसियों ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना और ISI पुलवामा आतंकी हमले में सीधे तौर पर शामिल थे. हमला पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किया गया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.