winter session of parliament 2022: बड़े सदन में पास वेल्डलाइफ बिल पर कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश समेत विपक्ष के अन्य नेताओं की आपत्तियों को वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने अनावश्यक और तथ्यहीन बताया है। यादव ने शुक्रवार यानी बीते कल कहा कि इस विधेयक के जरिए प्रदेशों के अफसरों को जहां मजबूती दी गई है, वहीं आदिवासी के अधिकारों को भी कानूनी संरक्षण दिया गया है। यादव ने विपक्ष को गरीब कल्याण मुद्दे पर गंभीर होने की सलाह भी दी।
आपको बता दें कि विधेयक पर बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता और विपक्ष के कई नेताओं ने केंद्र सरकार पर प्रदेशों के अधिकारों में दखलंदाजी करने का आरोप लगाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश ने कहा था कि बिना किसी मकसद के बंदी जीवित हाथियों के लिए विधेयक में किए गए प्रावधान का गलत इस्तेमाल हो सकता है। इसके उत्तर में केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि इस विधेयक में आदिवासियों के अधिकारों को जहां कानूनी संरक्षण दिया गया है, वहीं प्रदेशों के अधिकार में वृद्धि की गई है।
उन्होंने कहा कि , शासन का अर्थ सबका कल्याण और विशेष रूप से गरीबों का कल्याण होता है। ऐसे में विपक्ष के नेताओं को अनावश्यक विरोध से परे जा कर गरीब कल्याण के मसले पर गंभीर रुख अपनाना चाहिए।