नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। दरअसल कांग्रेस नेता ने 1 जून को गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि उन्होंने लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले लगभग 150 जिलों के कलेक्टरों को फोन करके धमकाया है। इसके अगले दिन 2 जून को चुनाव आयोग ने जयराम से इस आरोप का सबूत उपलब्ध कराने को कहा था, रमेश ने इसके लिए सात दिन का समय मांगा था, जिसे चुनाव आयोग ने अस्वीकार कर दिया और आज शाम 7 बजे तक सबूत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अब अगर कांग्रेस नेता जयराम रमेश इन आरोपों को साबित करने वाले सबूत चुनाव आयोग को नहीं दे पाते हैं तो आयोग की ओर से उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
#UPDATE | ECI rejects Congress leader Jairam Ramesh's request of seeking a time of one week to respond, ECI asked him to reply by 7 pm today. https://t.co/k8sfsqDkW1 pic.twitter.com/OQDds5Q7ya
— ANI (@ANI) June 3, 2024
आपको बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से आज ही एक प्रेस कांफ्रेंस की गई जिसमें सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि मतगणना शुरू होने से पहले विपक्ष को चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों के बारे में भी चुनाव आयोग को बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाकर सभी को संदेह के घेरे में नहीं लाया जा सकता है। सीईसी ने कहा कि इस चुनाव में हमको एक सबक ये मिला कि हमने सोचा था विदेश में बैठे लोग चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे, लेकिन उसके उलट देश में बैठे लोगों ने चुनाव को प्रभावित करने की नाकाम कोशिश की।