Friday, April 4, 2025

पुलवामा एनकाउंटर में जैश कमांडर मुद्दसिर खान ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू: भारतीय सेना को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. पुलवामा जिले का जैश कमांडर मुद्दसिर खान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ढेर हो गया है. रविवार को पुलवामा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, इसमें तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. इनमें से एक मुद्दसिर है जबकि दो अन्य आतंकियों की पहचान की जा रही है.

बता दें कि भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान की ओर से बार बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. इसकी वजह से निंयत्रण रेखा पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. अब तक मिली खबर के अनुसार, पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में LoC के पास बने भारतीय बकंरो को निशाना बनाया और मोर्टार दागे. हालांकि भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब दे रही है. साथ ही भारत ने पाकिस्तान की ओर से जारी गोलाबारी के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है. इसके अलावा भारतीय सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया और उच्च अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं.

बीते दिन भी पुंछ में शाम को करीब छह बजे मनकोट और मेंढर सेक्टर में भारी गोलीबारी पाकिस्तान की तरफ से की गई, जिसके कारण शुक्रवार को पुंछ और नौशेरा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में तनाव के चलते छुट्टी कर दी गई साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से पुंछ एंव मेंढर में एनाउसमेंट करवाते हुए लोगों को घरों के अंदर रहने के निर्देश दिए गए.

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. कल ही शाम में राजस्थान सीमा पर ही लगातार तीसरे दिन एक ड्रोन पाया नजर आया है जिसे भारतीय सेना ने फायरिंग कर मार गिराया है. बताया जा रहा है कि ये ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सेना की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भेजा जाता है. वहीं राजस्थान के जैसलमेर के पास भी PAK के लिए जासूसी के संहेद में एक शख्स को पकड़ा गया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles