पहला ऐसा जुमा, जब हाफिज सईद नहीं उगल सकेगा भारत के खिलाफ आग

Hafiz Mohammad Saeed, head of Jamaat-ud-Dawa and founder of Lashkar-e-Taiba, speaks during a news conference in Rawalpindi near Islamabad April 4, 2012. The U.S. has posted a $10 million reward for help in the arrest of Pakistani Islamist leader Saeed, suspected of masterminding attacks on India's financial capital and its parliament. The reward comes at a time of heightened tension between the U.S. and Pakistan and is likely to increase pressure on Pakistan to take action against the former Arabic scholar, who has recently addressed rallies in Pakistan despite an Interpol warrant for him. REUTERS/Faisal Mahmood (PAKISTAN - Tags: HEADSHOT POLITICS CIVIL UNREST)

लाहौर। यह पहला ऐसा जुमा (शुक्रवार) है जब आतंकी सरगना हाफिज सईद भाषण देकर भारत के खिलाफ आग नहीं उगल सकेगा।

पाकिस्तान सरकार ने लाहौर की कुदसिया मस्जिद में हाफिज सईद को तकरीर करने से रोक दिया है।

ऐसा कदम पाकिस्तान सरकार ने पहली बार उठाया है। हाफिज हर जुमे को कुदसिया मस्जिद में हजारों समर्थकों के सामने तकरीर करता था और कश्मीर का मुद्दा उठाकर भारत के खिलाफ आग उगलता था।

हाफिज को गुरुवार को लगा यह दूसरा बड़ा झटका है। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों की सूची से उसका नाम हटाने से इनकार कर दिया था।

Previous articleमध्यस्थता से सुलझेगा अयोध्या विवाद, सुप्रीम कोर्ट ने तय किये तीन नाम
Next articleबीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक आज, चुनाव की तैयारियों का होगा जायजा