Jalna IT Raid: महाराष्ट्र में छापा मारने बाराती बनकर पहुंचे इनकम टैक्स के अफसर ,390 करोड़ की संपत्ति जब्त

Jalna IT Raid: महाराष्ट्र के जालना जनपद में इनकम टैक्स ने स्टील, कपड़ा व्यपारी और रियल एस्टेट डेवलपर के यहां रेड डाली है, जिसमें इनकम टैक्स को बड़ी मात्रा में कैश, गहने मिले हैं. लगभग 390 करोड़ की संपत्ति को इनकम टैक्स  ने जब्त किया है, जिसमें 58 करोड़ नकदी, 32 किलोग्राम सोना, हीरे-मोती के गहने और कई प्रॉपर्टी के पेपर शामिल हैं. जिन कंपनियों में रेड पड़ी है  उनके नाम Peety Steels Pvt. Ltd. और Kalika Steel Alloys Pvt. Ltd बताए जा रहे हैं.

नकदी को गिनने में लगे  करीब 13 घंटे

रेड में प्राप्त हुई नकदी को गिनने में आईटी को लगभग 13 घंटे का वक्त लगा. जानकारी के अनुसार 1 से 8 अगस्त के बीच यह एक्शन लिया गया है. आईटी की नासिक शाखा ने एक्शन लिया है . प्रदेश भर के लगभग 260 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी इस कार्यवाही को अंजाम दिए थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles