James Anderson ने 700 विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

James Anderson 700 wickets

IND vs ENG 5th Test, James Anderson 700 wickets: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया है।  41 वर्षीय के इस बॉलर ने कुलदीप यादव का विकेट लेकर टेस्ट करियर के 700 विकेट पूरे किए।  कुलदीप को आउट करते ही जिमी एंडरसन विश्व के पहले ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट में 700 विकेट का आंकड़ा छुआ किया है।  उनसे  पहले सिर्फ 2 स्पिनर्स ऐसे हुए हैं, जिन्होंने टेस्ट में 700 प्लस विकेट झटके हैं। 

अब इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक गिल्लियां उड़ने  वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।  पहले नंबर पर श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 800 शिकार किए हैं।  इस लिस्ट में शेन वार्न उनसे आगे हैं, जिन्होंने 708 शिकार किए हैं।  

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर 

800 – मुथैया मुरलीधरन

708 – शेन वार्न

700* – जेम्स एंडरसन

619 – अनिल कुंबले

604 – स्टुअर्ट ब्रॉड

 

Previous articleLok Sabha Elections 2024: कभी कैलाश विजयवर्गीय को देते थे गाली, अब भाजपा में शामिल होकर छुए पैर
Next articleयूएन एक्सपर्ट की रिपोर्ट पर भड़का ईरान, पश्चिमी देशों पर जमकर बोला हमला