जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों हुए पुंछ आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलवामा में तीन संदिग्ध गिरफ्तार लिया है। उनके पास से भारी संख्या में हथियार बरामद किया गया है। पुलिस और सेना संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि आतंकवादियों ने 21 दिसंबर को पुंछ में सेना के दो वाहनों को निशाना बनाया था। इस हमले में 4 जवान शहीद और तीन अन्य घायल हुए थे। इतना ही नहीं आतंकी जवानों के हथियार भी लूट ले गए थे।
Pulwama, J&K: Based on specific intelligence inputs, a Joint Cordon & Search Operation (CASO) was launched by the Indian Army & Jammu and Kashmir Police at Panzu & Gamiraj in Pulwama on 25 Dec 23. Three suspected individuals have been apprehended with the recovery of two pistols… pic.twitter.com/cVg33N16qh
— ANI (@ANI) December 26, 2023
बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का पुलवामा के पांजू और गमीराज में संयुक्त घेरा और तलाश अभियान चलाया गया। इस दौरान जवानों ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। उनके पास के 02xपिस्तौल और युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए।
भारतीय सेना चिनार कोर ने मंगलवार को बताया कि विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर, 25 दिसंबर 2023 को पुलवामा के पंजू और गमीराज में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त घेरा और खोज अभियान (सीएएसओ) शुरू किया गया था। तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया है और उनके पास दो पिस्तौलें और अन्य युद्ध जैसे भंडार मिले है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त पूछताछ जारी है।
आपको बता दें कि भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार सीमापार से मौत का सामान भेज रहा है। बीते कुछ दिनों पाक ने राजौरी से लेकर बारामूला तक घाटी में दहशत फैला रखी है। पाकिस्तान में पांच दिनों में 3 नापाक साजिश का अंजाम दिया। आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में विकास तेजी से हो रहा है। घाटी में अमन पाकिस्तान को रास नहीं आ रहा है।