Jammu Kashmir: कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, पूर्व डिप्टी CM तारा चंद सहित 64 नेताओं ने दिया इस्तीफा

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस समिति को मंगलवार यानी आज एक बार फिर जोरदार झटका लगा  है। एक ओर पार्टी गुलाम नबी आजाद के जाने के बाद क्षति नियंत्रण करने की कोशिश कर रही है तो दूसरी ओर दल से नेताओं का पार्टी छोड़ना जारी है। मंगलवार यानी आज  पूर्व डिप्टी सीएम तारा चंद, पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी सहित 64 नेताओं ने दल का साथ छोड़ने का ऐलान किया है।
मंगलवार को पूर्व डिप्टी सीएम तारा चंद, पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी, पूर्व एमएलए  बलवान सिंह, पूर्व मंत्री डॉ. मनोहर लाल शर्मा, प्रदेश कांग्रेस महासिचव विनोद मिश्रा, विनोद शर्मा, नरिंद्र शर्मा सहित 64 नेताओं ने दल से अपना इस्तीफा दे दिया है। इन सभी नेताओं ने जम्मू में प्रेस कॉन्फेंस कर कांग्रेस का हाथ छोड़ कर गुलाम नबी आजाद को समर्थन देने की घोषणा की है। इस दौरान बलवान सिंह ने कहा, ‘हमने आजाद के समर्थन में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक संयुक्त त्यापगपत्र सौंपा है।’
उधर, आज कांग्रेस जम्मू में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। नए प्रदेशाध्यक्ष विकार रसूल के साथ AICC की जम्मू-कश्मीर व लद्दाख क्षेत्र की इंचार्ज रजनी पाटिल आज जम्मू पहुंच रही हैं। दोनों नेताओं का हवाईअड्डे से दल मुख्यालय तक रैली की तरह में भव्य स्वागत करके पार्टी को क्षति नियंत्रण करने की रणनीति है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles