Monday, March 31, 2025

जम्मू-कश्मीर में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

जम्मू-कश्मीर में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकम्प की तीव्रता 4.1 दर्ज की गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप रविवार सुबह 5 बजकर 15 मिनट आया। इतनी सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई। सभी अपने घरों से बाहर आ गए।

यह भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। अब सवाल यह है कि, भूकंप कैसे आता है? भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकरना है।
धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप मानते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles