जम्मू-कश्मीरः शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 4 आतंकवादी, ऑपरेशन अब भी जारी

shopian-encounter

श्रीनगर, एजेंसी। कोरोना काल में भी पाकिस्तान परस्त आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जहां बुधवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। पुलिस के एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को शोपियां के मेल्होरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी।

इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने मंगलवार रात को ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। इस दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों द्वारा चार आतंकवादी मारे गए हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।

इस अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस, 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ की ज्वाइंट टीम सर्च ऑपरेशन चला रही थी। तलाशी अभियान के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में बुधवार सुबह दो आतंकवादी मारे गए और इसके कुछ देर बाद दो अन्य आतंकवादियों को मार गिराया गया।

Previous articleमोदी विरोधियों के लिए बहुत बुरी खबर, और चाहने वाले कहेंगे- वाह मोदी जी, वाह !
Next articleCoronavirus: रैपिड टेस्ट किट पर उठे सवालों पर चीन की सफाई, जानिए-अब क्या कहा