जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में ग्रेनेड से आतंकी हमला, 7 लोग घायल

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा के बावजूद हरि सिंह हाइट स्ट्रीट के पास आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका है। इस हमले में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह ग्रेनेड अटैक तब हुआ है, जब घाटी में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम बेहद सख्त हैं और हर जगह जवानों की सघन तैनाती की गई है।

बतादें की जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से ही वहां आए दिन ग्रेनेड हमले होते रहे हैं।

बतादें पिछले हफ्ते ही जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने हमला किया था। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंकने की कोशिश की थी। क्योंकि हमला अनंतनाग के डिप्टी कमिश्नर ऑफिस के बाहर गेट पर हुआ था। जिसमें लगभग 10 लोग घायल हो गए हो गए थे।

कुछ समय पहले भी जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग जगहों पर एक साथ मुठभेड़ की घटना सामने आई थी। इस घटना में छह आतंकवादी मारे गए थे। जिनमें से तीन पाकिस्तानी नागरिक थे। मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया था, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles