Jammu Kashmir: टेरर फंडिंग केस में राज्य जांच एजेंसी की कार्रवाई, श्रीनगर में कई ठिकानों पर रेड

Jammu Kashmir: टेरर फंडिंग केस में राज्य जांच एजेंसी की कार्रवाई, श्रीनगर में कई ठिकानों पर रेड

राज्य जांच एजेंसी (SIA) की शुक्रवार यानी आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। ये रेड टेरर फंडिंग केस में की गई है।

अधिकारियों के अनुसार, SIA की टीम ने श्रीनगर के परिमपुरा, जवाहर नगर, नाटीपुर, चनापुर, बुलबुल बाग और कमरवारी इलाकों में रेड डाली है। ये छापेमारी आतंकवाद के लिए फंडिंग से जुड़े केसों की जांच के सिलसिले में की गई है।

राज्य जांच एजेंसी ने केस में अदालत से वारंट मिलने के बाद ये कार्यवाही की है। राज्य जांच एजेंसी घाटी में एक्टिव आतंकी आर्गनाइजेशन को कमजोर करने में जुटी है। बीते कुछ महीनों में आतंकी सगंठन से संपर्क रखने वाले लोगों की संपत्तियों पर भी कार्रवाई की गई है।

Previous articleUP MLC Election Result:भाजपा ने 5 में से 4 सीटों पर दर्ज की जीत, एक पर निर्दलीय विजयी
Next articleOld Pension Scheme: पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर CM खट्टर ने दिया बड़ा बयान, बोले – दिवालिया हो जाएगा भारत