Wednesday, April 2, 2025

Jammu – kashmir : शोपियां के द्राच और मूलू इलाके में सेना ने 4 आतंकवादियों को किया ढेर ,SPO की हत्या का लिया बदला

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में मुठभेड़ के दौरान सेना के जवानों ने चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। सेना और आतंकियों के बीच यह एनकाउंटर दो जगहों पर हुआ है। जम्मू कश्मीर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों क्षेत्र द्रास और मूलू हैं। शोपियां जनपद में हुए मुठभेड़ के दौरान द्राच इलाके में तीन तो वहीं मूलू इलाके में सुरक्षा कर्मियों ने एक आतंकवादी को ढेर किया है। इसके साथ ही और आतंकियों के छिपे होने को लेकर लगातार सर्च आपरेशन भी चलाया जा रहा है।

ADGP कश्मीर विजय कुमार के जारी स्टेटमेंट के अनुसार ढेर हुए आतंकवादी हनान बिन याकूब और जमशेद हाल ही में SPO की हत्या में संलिप्त थे। दरअसल पिछले 2 अक्टूबर को पुलवामा के पिंगलाना में SPO जावेद डार की हत्या कर दी गई थी। इसके साथ ही ये दोनों 24 सितंबर को पुलवामा में पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी श्रमिक की हत्या में भी संलिप्त थे।

शोपियां के ही द्राच क्षेत्र में मंगलवार यानी बीते कल रात को आतंकियों और सेना के जवानों  के बीच भी मुठभेड़ हुआ था। पुलिस के अफसर ने बताया कि साउथ कश्मीर के द्राच क्षेत्र में सूचना मिली थी कि यहां पर आतंकवादी छिपे हुए हैं। जिसके पश्चात सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर सर्च आपरेशन शुरू किया। मिली सूचना के अनुसार पहले सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके पश्चात मंगलवार देर रात मुठभेड़ शुरू हो गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles