Jammu kashmir News: कश्मीर घाटी के बारामूला के पट्टन इलाके में आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच एनकाउंटर चल रहा है. पुलिस और सेना ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि सेना को इनपुट मिला है कि कुछ आतंकी येदिपोरा क्षेत्र में छिपे हुए हैं. पूरे इलाके को सेना के जवानों ने घेर लिया है. ये एनकाउंटर शुक्रवार प्रातः शुरू हुआ. वहीं, शुक्रवार प्रातः शोपियां जनपद के चित्रगाम क्षेत्र में आतंकियों और सेना के जवानों के बीच एक और एनकाउंटर चल रहा है. इससे पूर्व मंगलवार को, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के साथ इंडियन आर्मी के एक अभियान में कुलगाम जनपद के अवहोटू गांव में दो आतंकवादी ढेर हुए थे.
J&K | An encounter broke out at Yedipora, Pattan area of Baramulla. Police and security forces are on the job. Further details shall follow: Police
— ANI (@ANI) September 29, 2022
पुलिस ने कहा कि एनकाउंटर वाली जगह की तलाशी में दो AK सीरीज राइफलें, ग्रेनेड और अन्य गोला बारूद बरामद किए गए. पुलिस ने मार गिराए गए आतंकियों की पहचान कुलगाम के टाकिया निवासी मोहम्मद शफी गनी और मोहम्मद आसिफ वानी के तौर पर की है. दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे