Monday, March 31, 2025

जम्मू-कश्मीरः आतंकियों से लोहा लेते हुए कर्नल-मेजर समेत पांच जवान शहीद, दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, राजसत्ता एक्सप्रेस। कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान में कर्नल और मेजर समेत भारतीय सेना व पुलिसबल के पांच जवान शहीद हो गए हैं। कश्मीर के हंदवाड़ा में चल रही इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को दो आतंकियों का मार गिराने में सफलता मिली है। आतंकियों से हुई इस मुठभेड़ में पुलिस के एक जवान ने भी शहादत दी है। बीते एक माह से पाकिस्तान समर्थिक आतंकियों ने घाटी को अशांत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। संबंधित अधिकारियों के मुताबिक रविवार को हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं। यह इलाका उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आता है। बंधक बनाए गए नागरिकों को बचाने के लिए सेना ने यह अभियान चलाया। शहीद हुए सैन्य अफसर सुरक्षाकर्मियों की टीम को लीड कर रहे थे।

भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक हंदवाड़ा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें 21 राष्ट्रीय रायफल्स के कर्नल, मेजर और दो जवान शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर भी मुठभेड़ में शहीद हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक एक घर में कुछ लोगों को बंधक बना लिया गया था। उन्हें छुड़ाने के लिए राष्ट्रीय रायफल्स के जवान घर के अंदर घुसे। घर में मौजूद आतंकियों ने इस दौरान गोलीबारी शुरू कर दी। इस फायरिंग में सेना के चार जवान और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए। घर में बंधक बनाए गए नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया। कार्रवाई में दो आतंकी भी मारे गए हैं। इससे पहले पुलवामा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles