jammu kashmir hindi news: शोपियां इलाके में आतंकवादियों ने कश्मीर पंडित को मारी गोली, शख्स की मौत

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर आम जनता को निशाना बनाया है, शनिवार यानी आज जम्मू कश्मीर के शोपियां इलाके में एक शख्स की हत्या गोली मार कर दी गई, मृतक कश्मीरी पंडित बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूरन कृष्ण पर साउथ कश्मीर जनपद के चौधरी गुंड क्षेत्र में उनके घर के पास हमला किया गया. अफसरों ने बताया कि घायल कृष्ण को शोपियां अस्पताल ले जाने के पश्चात चिकित्सकों ने उन्हें मृत करारदिया. उन्होंने बताया कि सेना के जवानों  ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पूरन कृष्ण के मार्डरकेस का मामला सोशल मीडिया पर गरमाया हुआ है, लोगों का प्रश्न है कि आखिर कब तक निर्दोषों को निशाना बनाया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जनपद में आज तड़के सुरक्षा बलों ने IED विस्फोटक बरामद किया था. अफसरों के मुताबिक य़ह IED विस्फोटक तकरीबन 16 किलोग्राम का था. उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना की एक कंबाइंड टीम ने साउथ कश्मीर डिस्ट्रिक के अस्तांगो इलाके में IED बरामद किया. इस विस्फोटक सामग्री को समाप्त करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया था.

इससे पूर्व डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (DAP) के प्रेसिडेंट गुलाम नबी आजाद ने वृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से भेट करके बागवानी करने वालों की परेशानियों पर चर्चा की थी . DAP द्वारा जारी स्टेटमेंट के मुताबिक, गुलाम ने विशेष रूप से फलों के परिवहन से जुड़ा मसला उठाया. स्टेटमेंट के मुताबिक, आजाद ने अप राज्यपाल से कहा था कि हाल-फिलहाल के दिनों में यह (फलों का परिवहन) उनके लिए बुरे सपने जैसा साबित हो गया है क्योंकि श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर संवेदनशील जगहों पर फलों के लदे उनके ट्रकों को कई-कई दिनों तक रोका जा रहा है, जिससे उनके फल सड़ जा रहे हैं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles