जम्मू-कश्मीर की हवा अब बदल रही है। पहले जहां पर आतंकियों की बंदूकें गरजती थी, अब वहां पर अमन और चैन देखने को मिल रहा है। लोग अब खुली हवा में सुकुन भरी सांस ले रहे है। बीते कुछ सालों में कश्मीर की नई झलक देखने को मिल रही है। स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर की नई तस्वीर देखने को मिली। घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन के खूंखार दो आतंकियों के परिवारों ने सोपोर और किश्तवाड़ में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में हिस्सा लिया। इसका वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी मुदस्सिर हुसैन के परिवार ने अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने रविवार को स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लिया। हुसैन के पिता तारिक ने कहा कि उनके बेटे ने गलत रास्ता चुन लिया है। उन्होंने सरकार से अपने बेटे को ढूंढने की अपील की है। तारिक ने कहा कि हमने अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और चाहते हैं कि हर घर में तिरंगा फहराया जाए।
Brother of Active Hizbul Mujahideen Militant commander Javid Mattoo, hoists tricolour at his Sopore home ahead of Independence Day.@indiatvnews pic.twitter.com/NQ0spIRX2l
— Mir Manzoor (@Mir_indiatv) August 13, 2023
आपको बता दें कि रविवार को श्रीनगर में एक विशाल ‘तिरंगा’ रैली निकाली गई थी। इस रैली में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हिस्सा लिया। बीते दिन प्रधानरमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगे अभियान की शुरू की थी। पीएम मोदी से देश की जनता से इस अभियान में हिस्सा लेने के लिए कहा।