Jammu Kashmir News: अनंतनाग जनपद में एनकाउंटर,लश्कर के दो आतंकवादी मार गिराए गए ,सर्च अभियान जारी

जम्मू कश्मीर में बॉर्डर पार से भारत में घुसने का प्रयास सर्दियों के मौसम में अधिक बढ़ जाता है। पुलिस और सेना ने आतंकी घटनाओं को लेकर हर समय चौकन्ना रहते है। आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में सेना को आए दिन आतंकवादियों दो – दो हाथ करना पड़ रहा  है।

इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के तंगपावा क्षेत्र में रविवार यानी बीते कल देर शाम  एनकाउंटर शुरू हुआ। इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को ढेर किया है। दोनों आतंकवादी  लश्कर—ए—तैयबा के बताए जा रहे है। क्षेत्र में और आतंकी के छिपे  होने की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का सर्च अभियान चल रहा है।

सेना की टुकड़ी पेट्रोलिंग के लिए निकली हुई थी। तभी साउथ कश्मीर के अनंतनाग जनपद के कोकड़नाग में कुछ आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था । इसके पश्चात सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया। सर्च अभियान के दौरान ही आतंकियों ने सेना पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिए । सुर्कसाबलों ने डटकर सामना किया और दो आतंकियों को ढेर कर दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles