Wednesday, April 2, 2025

jammu kashmir news: फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के प्रिसिडेंट पद से दिया इस्तीफा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कांफ्रेंस के प्रेसिडेंट पद से अपना त्यागपत्र  दे दिया है। श्रीनगर में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (जेकेएनसी) पार्टी के प्रेसिडेंट पद से रिजाइन दिया है।

पूर्व सीएम ने कहा कि उनकी तबियत उन्हें अब दल का नेतृत्व करने की इजाजत नहीं देती है। गौरतलब है कि नए पार्टी प्रेसिडेंट का इलेक्शन 5 दिसंबर को होना है, जिसमें उमर अब्दुल्ला संभावित उम्मीदवार होंगे।

सूत्रों की मानें तो, नेशनल कॉन्फ्रेंस के स्पोकपर्सन तनवीर सादिक ने फारूक अब्दुल्ला के इस्तीफे  की पुष्टि की है। उनके अनुसार अब शीघ्र ही प्रेसिडेंट पद के इलेक्शन के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। फिलहाल पार्टी प्रमुख चुने जाने तक फारूक पार्टी के मुखिया रहेंगे।

इससे पूर्व बीते शनिवार को फारूक अब्दुल्ला को श्रीनगर के नूरबाग एरिया में कुछ स्थानीय लोगों ने घेर लिया। डॉ अब्दुल्ला यहां एक फैमिली से मिलकर लौट रहे थे। इस दौरान एक शख्स ने अब्दुल्ला को परेशान करना प्रारंभ कर दिया। उस व्यक्ति ने फारूख अब्दुल्ला की गाड़ी पर हमला भी किया।

इस दौरान फारूक अब्दुल्ला की सिक्योर्टी में लगे अफसरों ने उस शख्स को रोका और वार्निंग देकर छोड़ दिया। स्थानीय पुलिस ने भी हंगामा कर रहे व्यक्ति के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles