J&K: त्राल में एनकाउंटर जारी, सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में सोमवार शाम से मुठभेड़ जारी है. मंगलवार सुबह तक सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया और आतंकियों के घर को उड़ा दिया है. दोनों आतंकियों की लाश मिल गई है. दोनों हिजबुल मुजाहिदिनी आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे. इस दौरान सुरक्षाबलों ने इनके पास से राइफल समेत कई असलहे भी बरामद किए हैं.

बता दें, त्राल के रेशी मोहल्ले में दहशतगर्दों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सोमवार शाम सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. इसके बाद 42 राष्ट्रीय राइफल्स, 180 बटालियन सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी.

हालांकि सुरक्षाबलों ने भी इसपर जवाबी कार्रवाई की. पूरी रात चले इस एनकाउंटर में मंगलवार सुबह दो आतंकियों को मार गिराया गया है. मारे गए दोनों आतंकी त्राल के ही रहने वाले थे. एक आतंकी का नाम इरफान अहमद और दूसरे का नाम अदफार फयाज था. फिलहाल, सुरक्षाबल अभी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इससे पहले मुठभेड़ की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए थे. बाद में सुरक्षाबलों ने उन्हें खदेड़ा.

Previous articleमहाशिवरात्रि पर लुका छुपी को फायदा, कार्तिक आर्यन की फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा करेगी पार
Next articleब्रह्मास्त्र की टीम पहुंची प्रयागराज, फिल्म का लोगो किया लॉन्च