जम्मू पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस ने किया दो आतंकियों को गिरफ्तार, जानें पूरी खबर
दिल्ली पुलिस ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशलसेल दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही और आतंकियों के पास हथियार भी बरामद किए हैं. जम्मू कश्मीर के शोपियां से पुलिस ने ये गिरफ्तारियां की हैं.
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि दो संदिग्ध लोग देश के उत्तरी हिस्सों से हथियारों की खरीददारी कर रहे थे और इन हथियारों का इस्तेमाल जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग के लिए किया जाता है. पुलिस ने बताया कि 11 जनवरी की शाम दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने शोपियां पुलिस के साथ मिल कर शोपियां इलाके से ही हिजबुल मुजाहीदीन के संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है.
पकड़े गए दोनों आतंकियों में से एक आतंकी नाबालिग बताया जा रहा है और दूसरे का नाम किफायतुल्लाह बुखारी है. पुलिस के बताया कि पकड़ा गया आंतकी बुखारी हिज्बुल मुजाहिद्दीन के एरिया कंमाडर नावीद बाबू के सम्पर्क में था.
गौरतलब है कि एरिया कमांडर नावीद पहले जम्मू-कश्मीर में पुलिस ऑफिसर के पद पर तैनात था लेकिन 2017 में भागकर हिजबुल मुजाहीदीन में शामिल हो गया था. किफायतुल्लाह बुखारी भी हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल होना चाहता था.
दिल्ली में हथियार खरीदने आए थे आतंकी
पुलिस काफी समय से उत्तर भारत में हथियार खरीदने वाले संदिग्धों को ट्रैक कर रही थी और इसी बीच पुलिस को खबर मिली ये आतंकी दिल्ली एनसीआर में छोटे हथियार खरीदने पहुंचे हैं, पुलिस ने संदिग्धों पर नजर रखना शुरु किया और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर दोनों को शोपियां से गिरफ्तार कर लिया. किफायत के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 14 गोलियां बरामद की हैं. पुलिस का कहना है कि वो ये पता लगा रहे हैं कि किफायतुल्ला को हथियार कहां से मिला था.