Jasprit Bumrah ruled out of T20 World Cup: कई तरह के कयासों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सोमवार शाम को यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नही खेल पाएंगे. टीम के चीफ कोच राहुल द्रविड़ के स्टेटमेंट के बाद इस बात की संभावना थी कि बुमराह विश्व कप तक रिकवर हो सकते हैं लेकिन सोमवार को BCCI ने उनके टी20 विश्व कप में नहीं खेलने को लेकर औपचारिक घोषणा कर दी है. हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि बुमराह के जगह पर किसे टीम में शामिल किया जाएगा .
जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर BCCI की ओर से जारी ऑफिशियल स्टेटमेंट में सेक्रेट्री जय शाह ने कहा, “मेडिकल टीम ने जसप्रीत बुमराह की चोट का आकलन किया. विशेषज्ञों से राय लेने के बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर बैठाने का निर्णय लिया गया है. जल्द ही उनके विकल्प का ऐलान किया जाएगा.”
टीम के स्टार बॉलर बुमराह स्ट्रेस फ्रेक्चर की इंजरी का सामना कर रहे हैं. वो इंग्लैंड टूर पर इंजर्ड हो गए थे. इसके पश्चात वो वेस्टइंडीज टूर पर नहीं जा पाए. एशिया कप 2022 के दौरान भी इंडिया को बुमराह की कमी साफ खली थी. ऑस्ट्रेलिया के इंडिया दौरे पर आखिरी दो टी20 मुकाबला खेलने के बाद वो फिर इंजर्ड हो गए और साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे.