रामनगरी अयोध्या को विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए काशी के बाद अब श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर अयोध्या के सरयू के जल धारा में रेस्टोरेंट वाली जटायु क्रूज को उतार दिया जाएगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह इस क्रूज का उद्घाटन करेंगे।
अयोध्या में पर्यटकों के लिए सरयू नदी में दुबई के तर्ज पर क्रूज चलाये जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। 8 सितंबर को अयोध्या की नया घाट से क्रूज का संचालन शुरू किया जाएगा। अयोध्या क्रूज लाइंस और अयोध्या नगर निगम के संयुक्त प्रयास से विशेष जटायु क्रूज को दुबई से मंगाया गया है जो आज देर शाम लारी पर लदकर सड़क माध्यम से अयोध्या पहुंच गया है।
अयोध्या क्रूज लाइंस के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल शर्मा बताते हैं कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन से यह यात्रियों के लिए यात्रा शुरू कर दी जाएगी। डबल इंजन का बोट है। इसकी खासियत है कि यहां तीन से चार फीट की कम पानी में भी आसानी से चल सकेगा। इसमें बैठने के लिए नीचे दो कंपाउंड बने हुए हैं जिसमें 35-35 की संख्या में यात्री बैठ सकेंगे तो वही क्रम के टॉप यानी की छत पर 20-20 यात्रियों को खड़े होने की व्यवस्था बनी हुई है।
वही बताया कि यह नया घाट से शुरू होकर गुप्तार घाट तक यात्रा कराएगी इस दौरान जितने भी पौराणिक घाट और मठ मंदिर दिखाई देंगे। उन सभी पौराणिक स्थलों की जानकारी बोट में उपस्थित गाइड के द्वारा बताया जाएगा। वहीं बताया कि इस रेस्टोरेंट वाली क्रूज में यात्रियों को स्नैक्स, कोल्ड ड्रिंक, पानी, बिस्कुट जैसी सुविधा यात्रियों को देंगे इसके लिए इसमें एक वेटर मौजूद होंगे। वही बताया कि इस यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति को 300 रुपया व्यय करने होंगें। वही बताया कि इस जटायु क्रूज संचालन के बाद जल्द ही पुष्पक क्रूज को भी उतरने की तैयारी की जाएगी।