पालघर कांड: 3 लोगों की लिंचिंग पर भड़के जावेद अख्तर, कहा- जिम्मेदार को बख्शा ना जाए

मुंबई, एंटरटेंमेन्ट डेस्क। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के पालघर में 3 लोगों की मॉब लिंचिंग के बाद मामला बुरी तरह गर्मा गया है। तीन लोगों को पीट-पीटकर मारने का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई सन्न रह गया। बॉलीवुड के मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने इस मॉब लिंचिंग पर अपना गुस्सा जाहिर किया और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, ‘दो साधुओं और उनके ड्राइवर की हत्या के लिए जो लोग भी जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। सभ्य समाज में बर्बर और जघन्य अपराध के लिए सहिष्णुता नहीं होनी चाहिए।’

मॉब लिंचिंग का वायरल वीडियो महाराष्ट्र के पालघर के पास स्थित एक गांव का है, जहां 16 अप्रैल की रात भीड़ ने तीन लोगों को पीट-पीटकर मार दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों लोग मुंबई के थे और एक अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए सूरत जा रहे थे। चोर होने के शक में उन्हें रास्ते में गाड़ी से उतारा गया और पीट-पीट कर मार डाला।

जावेद अख्तर के बेटे और मशहूर बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर ने भी पालघर कांड पर सख्त नाराजगी जाहिर की और ट्विटर पर लिखा,’ पालघर में हुई हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं जिसमें 3 लोगों की जान चली गई। हमारे समाज में मॉब रूल की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और मुझे उम्मीद है कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर तेजी से न्याय किया जाएगा।’

एक्टर अनुपम खेर ने भी कड़ी नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया, ‘पालघर में मॉब लिंचिंग में मारे गए 3 साधुओं की हत्या से बेहद दुखी और डरा हुआ हूं। अंत तक यह वीडियो नहीं देख सकता हूं। ये क्या हो रहा है? क्यों हो रहा है? मानवता के लिए जघन्य अपराध है ये।’

Previous articleसचिन तेंदुलकर ने बताया, मोहम्मद कैफ को क्यों बुलाते थे ‘भाई साहब’
Next articleमाल्या को ब्रिटेन हाईकोर्ट से झटका, ईडी को उम्मीद- जल्द हिरासत में लेंगे