Tuesday, April 1, 2025

जवान नए तरीके से होगी ऑनलाइन रिलीज, डिलीटेड सीन्स भी होंगे मौजूद

शाहरुख खान  की फिल्म जवान इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इसी बीच फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें जवान बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। शाहरुख खान की जवान को उनके फैंस OTT प्लेटफॉर्म पर देखने को बेसब्र हो रहे हैं। इसमें एक खास बात और सामने आई है कि बॉक्स ऑफिस पर जो भी जवान के सीन डिलीट किए गए हैं वह ओटीटी पर अपने डिलीटेड वर्जन के साथ ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।

‘जवान’ फिल्म जब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के लिए तैयार थे तो उसके ड्यूरशन को ध्यान में रखते हुए फिल्म से कुछ सीन्स हटा दिए गए थे और इसके बाद ही इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसके बाद अब मेकर्स उन डिलीटेड सीन्स के साथ फिल्म को ओटीटी पर लाने की तैयारी कर रहे हैं। जानकारी है कि ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली कुमार फिल्म के एक नए कट पर काम कर रहे हैं।
‘जवान’ का जो वर्जन सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है वह 2 घंटे और 45 मिनट का है। वहीं फिल्म के ओटीटी वर्जन का रन टाइम लगभग 3 घंटे 15 मिनट होने की उम्मीद है। ऐसे में अब दर्शक फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि ‘जवान’ कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी, मेकर्स ने अब तक इसका खुलासा नहीं किया है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles