Jawan के लिए शाहरुख खान ने मोटी फीस, इतने में बन जाए 10 फिल्में!

बॉलीवुड की आने वाली बड़ी फिल्मों में शाहरुख खान की फिल्म जवान भी शामिल है।फिल्म जवान का ट्रेलर 10 जुलाई को रिलीज हुआ। फिल्म जवान 7 सितंबर को वर्डवाइड थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म का प्रोडक्शन शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने संभाला है और फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया है।

फिल्म का बजट  200 करोड़ के आस-पास बताया गया है। इसमें सभी स्टारकास्ट की फीस और फिल्म का बाकी खर्चा शामिल है। जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर शाहरुख खान हैं तो क्या उन्होंने फीस ली है? इन सभी सवालों का जवाब चलिए बताते हैं।

शाहरुख खान की जवान साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म में इतनी बड़ी और शानदार स्टारकास्ट को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड है। दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में छा गई। पठान के बाद शाहरुख की ये दूसरी फिल्म है, जो इस साल रिलीज हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किंग खान ने फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली है। हालांकि सटीक आंकड़ों का खुलासा नहीं किया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने फिल्म के लिए 8-11 करोड़ रुपये की फीस ली है। जबकि प्रियामणि ने दो करोड़ की मोटी रकम चार्ज की है। फिल्म में खतरनाक विलेन के किरदार में विजय सेतुपति नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि उन्होंने 21 करोड़ रुपये की मोटी रकम ली है। सुनील ग्रोवर भी प्रिव्यू में नजर आए है। उन्हें लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने 75 लाख रुपये लिए है। हालांकि दीपिका पादुकोण की फीस के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

यह सभी आंकड़ें मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक है, इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने जवान फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि ‘शाहरूख सर ने जितना इस फिल्म में फीस ली है, उतने में कम बजट की 1o फिल्में बन जाए’।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles