JDU विधायक की लालू को नसीहत, ‘इज्जत बचाने के लिए तेजस्वी से करा दें ऐश्वर्या की शादी’

पटना: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक ददन पहलवान ने पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पारिवारिक मामले पर विवादित टिप्पणी की हैं. उन्होंने ‘यादव परंपरा’ का हवाला देते हुए ऐश्वर्या की शादी तेजस्वी यादव से कराने की सलाह दी है. बता दें कि ऐश्वर्या की शादी लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव से हुई थी.

डुमरांव से जदयू के विधायक ददन पहलवान ने कहा कि लालू यादव के परिवार ने एक यादव लड़की का भविष्य खराब कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘यादव समाज की परंपरा रही है कि अगर बड़े भाई के साथ कुछ घटना घट जाती है या वह शादी के बाद साधु हो जाता है, तो उसकी पत्नी का विवाह उसके छोटे भाई से करा दी जाती है. इससे घर की इज्जत घर में ही रह जाती है.’

ददन पहलवान ने कहा कि लालू यादव को जल्द-से-जल्द बिहार की यादवी परंपराओं के तहत ऐश्वर्या की शादी छोटे बेटे तेजस्वी यादव से करा देनी चाहिए. क्योंकि उनका बड़ा बेटा तेजप्रताप साधु हो गया है. अगर लालू यादव ऐसा नहीं करते है तो वे यादव बिरादरी में कहीं जाने लायक नहीं रहेंगे.

बता दें कि तेजप्रताप यादव ने पिछले साल नवंबर में ऐश्वर्या से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. इस पर सुनवाई अभी चल रही है. बताया जा रहा है कि तलाक की अर्जी देने के बाद अभी तक तेजप्रताप यादव परिवार से अलग रह रहे हैं. उन्हें समझाने की तमाम कोशिशें अभी तक फेल रही हैं. अब उनके विरोधी दल के विधायक ने ये नई बहस छेड़ दी है. बता दें कि राबड़ी देवी की सरकार के दौरान वे राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. लेकिन अब वे जदयू के विधायक हैं.

उन्होंने कहा कि इस लड़की की इज्जत अब लालू प्रसाद के हाथ में है. तेजप्रताप अब साधु हो गए हैं. ऐसे में उन्हें (लालू प्रसाद) जल्द से जल्द बिहार की यादवी परंपरा के तहत ऐश्वर्या की शादी छोटे बेटे तेजस्वी यादव से करा देनी चाहिए.

ददन यादव ने कहा कि ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती है. ऐसे प्रतिष्ठित परिवार की बेटी की इज्जत बचाने के लिए लालू को जल्द से जल्द तेजस्वी से शादी का कदम उठाना चाहिए.

जेडीयू विधायक ने लालू प्रसाद को यादव जाति का बड़ा नेता बताते हुए कहा कि समाज की एक बेटी की इज्जत भी अब उन्हीं के हाथ में है. ऐश्वर्या पढ़ी-लिखी है और प्रतिष्ठित परिवार की भी है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles