पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार रैली विवादों में आ गयी है. गया जिले में प्रधानमंत्री जिस मंच से भाषण दे रहे थे, वहां बहुचर्चित आदित्य सचदेव की हत्याकांड में आरोपी जेडीयू की एमएलसी मनोरमा देवी भी दिखी. पीएम मोदी की ठीक पीछे वाली कुर्सी पर मनोरमा देवी बैठी हुई थी. बता दें कि आदित्य सचदेव हत्याकांड के बाद अवैध शराब रखने की आरोपी मनोरमा देवी जमानत पर अभी बाहर हैं और इसी मामले की वजह से जदूय ने उसे निलंबित कर दिया था. हालाँकि उनका निलंबन ख़त्म हो चुका है.
2 अप्रैल को गया के गांधी मैदान में आयोजित एनडीए की रैली थी. मंच पर एनडीए के घटक दलों के सभी नेता मौजूद थे. मंच पर पीएम मोदी के साथ-साथ उसी पंक्ति में नीतीश कुमार, सुशील मोदी और रामविलास पासवान बैठे थे. ठीक पीएम मोदी के पीछे वाली कुर्सी पर मनोरमा देवी बैठी हुई नजर आई. जो वीडियो सामे आया है, उसमें साफ दिख रहा है कि मनोरमा देवी हरे रंग की साड़ी में है. बता दें कि पटना हाईकोर्ट से मनोरमा देवी जमानत पर है.
दरअसल, मनोरमा देवी के बेटे ने बेटे रॉकी यादव ने आदित्य सचदेवा की हत्या कर दी थी. इसके बाद मनोरमा देवी के घर पर छापेमारी हुई थी, जिसके बाद अवैध शराब बरामद हुए थे और इसी मामले में मनोरमा देवी को जेल भेज दिया गया था. आदित्य सचदेवा हत्याकांड मामले ने बिहार की सियासत में बड़ा भूचाल ला दिया था. उस वक्त बिहार सरकार पर विपक्ष को हमला करने के कई मौके मिल गए थे. उस वक्त बीजेपी विपक्ष में थी और बीजेपी ने नीतीश सरकार पर इस मामले को लेकर खूब बवाल काटा था. मगर आज बीजेपी, जदयू के साथ सरकार में है.
इतना ही नहीं, कोर्ट ने भी बिहार सरकार को फटकार लगाई थी और काफी समय तक इस मामल में सियासत गर्म था. गौरतलब है कि साल 2016 में ओवरटेकिंग को लेकर हुए विवाद में 12वीं के छात्र आदित्य सचदेवा की गोली मारकर हत्या हुई थी. उस वक्त सचदेवा अपने दोस्तों के साथ स्विफ्ट कार से घर लौट रहा था. इस मामले में रॉकी के पिता बिंदी यादव और उसके बॉडीगार्ड की भी गिरफ्तारी हुई थी.