JEE Main 2019: रिजल्ट जारी, 100 पर्सेटाइल के लिस्ट में 15 छात्र शामिल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (जेईई मेन) परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जेईई मेन परीक्षा के नतीजे जारी होने की जानकारी दी है. इससे पहले परीक्षा के रिजल्ट 30 जनवरी को जारी होने वाले थे, लेकिन एजेंसी ने पहले ही परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं.

CISF के हेड कांस्टेबल के 429 पदों पर हो रही है भर्तियां, जानें आवेदन प्रक्रिया

एनटीए ने जनवरी में ही इस परीक्षा का आयोजन किया था और परीक्षा के कुछ दिन बाद ही परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इससे पहले एजेंसी ने परीक्षा की आंसर की जारी की थी और अब नतीजे जारी कर दिए हैं. वहीं प्रकाश जावड़ेकर ने परीक्षा में टॉप करने वाले उम्मीदवारों की एक लिस्ट भी अपलोड की है.

SBI में स्पेशल ऑफिसर कैडर पद पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

मालूम हो कि  हाल ही में बदले नियमों के अनुसार जेईई मेन परीक्षा का दो बार आयोजन किया जाएगा और जिस परीक्षा में उम्मीदवार ने अच्छे अंक हासिल किए होंगे, उसके आधार पर उम्मीदवारों को एडवांस के लिए चुना जाएगा. पहली बार जनवरी में परीक्षा का आयोजन किया गया था और अब इसके बाद एक बार और परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उम्मीदवारों को दो मौके दिए जाएंगे.

जेईई मेन की परीक्षा करी 8.75 लाख छात्रों ने परीक्षा दी. जिसमें से 15 उम्मीदावारों ने 100 पर्सेटाइल हासिल किया है. मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए ट्वीट किया है.

12वीं पास हैं तो पढ़ें ये खबर, सेक्रेटेरियट एडमिनिस्ट्रेशन ने क्लर्क पद पर निकाली वैकेंसी

एनटीए की ओर से आयोजित इस परीक्षा में 12 जनवरी तक लाखों परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था. अगर आपने भी इस परीक्षा में हिस्सा लिया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

ऐसे देखें ‘आंसर की’

– आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

–  परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.

– फिर सभी प्रोसेस को पूरा करते हुए अपना रिजल्ट देख लें.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter facebook="tagdiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333"]

Latest Articles