Wednesday, April 2, 2025

लोकसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन को बड़ा झटका, भाभी सीता सोरेन ने JMM से दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) में जारी कलह खुलकर सामने आ गया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और जामा विधानसभा सीट से JMM की विधायक सीता सोरेन ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी झामुमो सीता सोरेन के ससुर और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन की पार्टी है.

कहा जा रहा है कि सीता सोरेन काफी समय से नाराज चल रही थीं. उनकी नाराजगी उस समय खुलकर सामने आई थी, जब मुख्यमंत्री पद हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद चपंई सोरेन के अगुवाई में नई सरकार का गठन हुआ था. अब तक जब भी झारखंड में झामुमो की सरकार बनी है, सीता सोरेन को प्राथमिकता नहीं दी गई. सीता सोरेन की ओर से कई बार ये आरोप लगाए जा चुके हैं.

हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री की कमान सौंपने की खबर आ रही थी, लेकिन इसी बीच सीता सोरेन ने नाराजगी जताई, जिसके बाद मुख्यमंत्री की कमान चंपाई सोरेन के हाथों में सौंप दी गई. इसके बाद सब सामान्य हुआ लेकिन जैसे ही चंपाई मंत्रिमंडल में हेमंत के छोटे भाई बसंत को शामिल किया गया, सीता सोरेन की नाराजगी खुलकर सामने आ गई.

शिबू सोरेन के बड़े बेटे दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं सीता सोरेन

सीता सोरेन, झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन की बहू हैं. सीता, शिबू सोरेन के बड़े बेटे दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं. मई 2009 में सीने में बेचैनी की शिकायत के बाद दुर्गा सोरेन को बोकारो के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी मौत हो गई थी. दुर्गा सोरेन ने गोड्डा लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे. वे झामुमो के महासचिव भी रहे थे. दुर्गा औऱ सीता सोरेन की तीन बेटियां हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles