Jio 5G: अगले माह लांच हो रही है जियो की 5 जी सर्विस,क्या 5 जी हैंडसेट्स में हो पाएगा इसका यूज

वार्षिक सामान्य बैठक (AGM) 2022 में, रिलायंस JIO के प्रमुख मुखिया अंबानी ने ऐलान किया कि इस साल की दिवाली के लिए Jio 5G सर्विस चालू होंगी. हालांकि, 5G सर्विस प्रारंभिक दिनों में प्रमुख शहरों के लिए उपलब्ध होगी. इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के नाम सुमार हैं.

अन्य शहरों में रहने वाले लोगों को दिसंबर 2023 तक जियो 5G हाई-स्पीड इंटरनेट की सर्विस मिलेगी, अंबानी ने मीटिंग के दौरान बताया कि. RIL के प्रेसिडेंट ने साफ किया कि जियो 5G सेवाएं भारत के हर हिस्से में यानि सभी जिलों तक दिसंबर 2023 तक पहुंच जाएंगी. फर्म का दावा है कि जियो True 5G ब्रॉडबैंड की स्पीड में ब्रेकथ्रू वृद्धि प्रदान करता है और रेडी को बेहद कम करता है.

RIL के प्रेसिडेंट ने एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान कहा कि जियो 5G विश्व का सबसे बड़ा और सबसे तेज  5G नेटवर्क प्रदाता होगा. Jio 5G के लेटेस्ट वर्जन को तैनात करेगा, जिसे स्टैंड-अलोन 5G कहा जाता है, जिसकी हमारे 4G नेटवर्क पर जीरो डिपेंडेंसी है. स्वतंत्रता दिवस के संबोधन के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 4 G सर्विस की तुलना में 5G की स्पीड 10 गुना होगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles