कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद को मिल सकता है बड़ा तोहफा

जानिए- ताजा ताजा बीजेपी ज्वाइन करने वाले जितिन प्रसाद को पार्टी क्या बड़ा तोहफा देने जा रही है, साथ ही संगठन में भी मिलेगा बड़ा पद

नई दिल्ली: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद को बड़ा तोहफा मिल सकता है. बीजेपी द्वारा जितिन प्रसाद को विधान परिषद भेजा जा सकता है. पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने यह जानकारी दी है. इसके अलावा उन्हें यूपी बीजेपी या राष्ट्रीय स्तर पर भी संगठन में कोई बड़ा पद दिया जा सकता है.

बीजेपी में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे. पीयूष गोयल ने ही उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुझे सम्मान दिया है. आज देश में असल मायने में कोई राजनीतिक दल जो संस्थागत है वो बीजेपी है.

जितिन प्रसाद ने कहा कि ”मैंने पिछले 8-10 सालों में ये महसूस किया है कि आज देश में अगर कोई असली मायने में संस्थागत राजनीतिक दल है तो भाजपा है. बाकी दल तो व्यक्ति विशेष और क्षेत्र के हो गए मगर राष्ट्रीय दल के नाम पर भारत में कोई दल है तो भाजपा है.” उन्होंने कहा कि ”मेरा कांग्रेस पार्टी से 3 पीढ़ियों का साथ रहा है. मैंने ये महत्वपूर्ण निर्णय बहुत सोच, विचार और मंथन के बाद लिया है. आज सवाल ये नहीं है कि मैं किस पार्टी को छोड़कर आ रहा हूं बल्कि सवाल ये है कि मैं किस पार्टी में जा रहा हूं और क्यों जा रहा हूं.”

Previous articleडॉ अरिजंय ने कहा- मॉक ड्रिल में 22 मरीजों की मौत की खबर गलत
Next articleमुख्यमंत्री ने दी 23 लाख निर्माण श्रमिकों को भरण-पोषण भत्ता की सौगात