J&K DGP Murder: जम्मू-कश्मीर के DGP हेमंत लोहिया की गला काटकर हत्या, TRF ने ली जिम्मेदारी

J&K DGP Murder: जम्मू-कश्मीर के DGP हेमंत लोहिया की गला काटकर हत्या, TRF ने ली जिम्मेदारी

Jammu Kashmir Hindi News: जम्मू कश्मीर के डीजीपी (कारागार) हेमंत कुमार लोहिया (DGP Hemant Kumar Lohia) की यहां उनके निवास पर सोमवार यानी बीते कल गला रेतकर हत्या कर दी गई. वरिष्ट पुलिस अफसर की हत्या के पश्चात लगातार चौंकाने वाले कई राज खुल रहें हैं. लगभग दस घंटे पश्चात आतंकी संगठन द रेजिडेंट फ्रंट (TRF) ने सोशल मीडिया के एक पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली है. इससे पूर्व एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि हत्या का संदेह उनके घरेलू सहायक पर है

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने इसे बेहद बर्बरतापूर्ण घटना बताया और कहा कि जसीर नाम के घरेलू सहायक को पकड़ने के लिए सर्च अभियान प्रारम्भ चलाया जा रहा है, जो फरार है. उन्होंने बताया कि सहायक  ने 57 वर्षीय लोहिया के मृत शरीर  को आग के हवाले करने की कोशिश भी की. लोहिया को अगस्त में केंद्र शासित प्रदेश के डीजीपी (जेल) के रूप में प्रमोशन कर  नियुक्त किया गया था.

ऐडीशनल डीजीपी  (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह ने बताया कि 1992 बैच के आईपीएस अफसर लोहिया शहर के बाहरी क्षेत्र में अपने उदयवाला निवास पर मृत पाये गये जिनका गला रेता गया था और उनके बाॅड़ी पर जलने के निशान थे.

Previous articlePulwama Attack: पुलवामा में पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने किया अटैक, एक जवान शहीद, एक जख्मी
Next articleNavratri 2022: मां सिद्धिदात्री की पूजा का जाने पूरा विधान,और शुभ मुहूर्त