J&K: सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, शोपियां और हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सेना ने गुरुवार को शोपियां और हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में पांच आतंकियों को ढेर कर दिया. इनमें से तीन आतंकी शोपियां के हैं जबकि दो आतंकी हंदवाड़ा के हैं. हालांकि सेना का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है.

बता दें, मारे गए आतंकियों की पहचान आकिब अहमद, बशारत अहमद और सज्जाद खंडे के तौर पर हुई है. यह सभी आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के थे. दरअसल, शोपियां में 4 से 6 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इसके अलावा हंदवाड़ा में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके आधार पर सुरक्षा बलों की मुठभेड़ जारी है.

आज यानी गुरुवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की जिसका सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. इसके बाद हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. हालांकि सुरक्षाबलों की तलाश अभी भी जारी है.

वहीं हंदवाड़ा में भी गुरुवार को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को घेर रखा है. मुठभेड़ जारी है.

Previous articleUCG ने किया डिस्टेंस मोड के इन कोर्सेज को बैन, यहां देखें लिस्ट
Next articlePM मोदी के बाद मायावती पर बनेगी फिल्म? ये एक्ट्रेस निभा सकती है किरदार