Friday, April 4, 2025

कुलगाम मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकी ढेर, 20 घंटों से चल रही है गोलीबारी

भारतीय सशस्त्र बलों ने कुलगाम मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। तीनों आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। कुलगाम डीएच पोरा के सामनों गांव में करीब 20 घंटे से आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों ने उस घर में ब्लास्ट कर दिया है। जिसमें आतंकी पिछले 20 घंटों से छिपे हुए थे। ब्लास्ट के कारण घर में आग लग गई है। गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस की कार्रवाई में कुल पांच आतंकियों के घेरे होने की संभावना थी।

इसमें लश्कर ए तैयबा से जुड़े तीन आतंकी मारे जा चुके हैं। दो आतंकियों के लिए अभी भी सर्च आपरेशन जारी है। भारतीय सुरक्षाबलों को अपने गुप्त सूत्रों से गुरुवार को यह जानकारी मिली थी कि पांच आतंकी सामनों गांव में छिपे हुए हैं। इसके बाद पूरे गांव को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। आतंकियों ने खुद को घिरता देखकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। राष्ट्रीय राइफल 34 के नेतृत्व में अभी भी आतंकियों से मुठभेड़ जारी है।

नियंत्रण रेखा पर इसी बुधवार को भारतीय सेना ने एक घुसपैठ में दो आतंकियों को मार गिराया था। उरी में हुई इस कार्रवाई में दो पाकिस्तानी आतंकी मारे गए थे। यह आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इनके पास से बड़ी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles