पुलिस में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कांस्टेबल के 4002 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई 2024 से लास्ट डेट 29 अगस्त 2024 तक चलेगी. यह भर्ती गृह विभाग की ओर से निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे. आइये आवेदन करने से पहले अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, पदों के ब्योरा, उम्र सीमा, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं.
पदों का ब्योरा
- कांस्टेबल (एसडीआरएफ)- 100 पद
- कांस्टेबल (टेलिकम्युनिकेशन)- 502 पद
- कांस्टेबल (आर्म्ड/आईआरपी)- 1689 पद
- कांस्टेबल (फोटोग्राफर)- 22 पद
- कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव पुलिस (जम्मू डिवीजन)- 1249 पद
- कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव पुलिस (कश्मीर डिवीजन)- 440 पद
J&K Police Constable Bharti 2024 के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता क्या है?
इन पदों के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.
J&K Police Constable Bharti 2024 के लिए उम्र सीमा क्या है?
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 28 साल के बीच होनी चाहिए. इससे ज्यादा या कम होने की स्थिति में आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. वहीं सभी आरक्षित उम्मीदवारों को उम्र सीमा में खास छूट दी जाएगी.