खालिद के हमलावरों ने खुद को बताया गोरक्षक, कहा- पब्लिसिटी के लिए किया था हमला

नई दिल्ली:  जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद पर कथित तौर पर हुए हमले का मामला सुलझता हुआ दिखाई दे रहा है. दिल्ली की एक अदालत ने खालिद पर हमला करने वाले दो लोगों को आज दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. 13 अगस्त को खालिद पर हमला किया गया था जिसके बाद हमलावरों को एक हफ्ते के अंदर हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें-   मथुराः राजधानी एक्‍सप्रेस की चपेट में आए 7 लोग, 2 की दर्दनाक मौत

दिल्ली पुलिस ने बताया कि, पकड़े गए व्यक्तियों से हिरासत में लेकर पूछताछ करने की आवश्यकता है जिसके बाद कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की याचिका को मंजूर करते हुए दोनों को 2 दिन की हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों को हरियाणा के हिसार जिले के फतेहाबाद से 20 अगस्त को गिरफ्तार किया था इनका दावा है कि, वे गोरक्षक हैं और गौ सुरक्षा के प्रति लोगों का ध्यान आर्किषत करना चाहते थे.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम दरवेश शाहपुर और नवीन दलाल है. जिन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी योजना 13 अगस्त को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हो रहे आजादी कार्यक्रम को खौफ से बाधित करने की थी. जब नवीन दलाल कॉन्स्टिट्यूशन क्लब पहुंचा तो उसे उमर बाहर दिख गया और उसने उस पर हमला कर दिया.

दलाल ने दावा किया कि, उसने गोली नहीं चलाई, वहां से भागते समय उसका हथियार गिर गया था. वहीं पुलिस खालिद के उस आरोप की जांच कर रही है जिसमें उसने कहा था कि उसकी ओर बंदूक तानी गई थी. पुलिस ने बताया कि शाहपुर भी दलाल के साथ घटनास्थल पर मौजूद था लेकिन उसने खालिद पर हमला नहीं किया. हमले के बाद दोनों अलग-अलग फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-  अमिताभ के बाद शाहरुख ने की केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद, किया 21 लाख का दान

Previous articleवीडियो: मंदसौर बलात्कार आरोपी को भाजपा नेता ने जड़ा थप्पड़
Next articleबकरीदः टप्पेबाज ने बकरे के नाम पर शख्स को पकड़ाया कुत्ता, फिर हुआ खुलासा