Job Fraud Case: ओडिशा पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने रविवार को मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से एक शख्स को गिरफ्तार किया, जिस पर नौकरी के नाम पर देश के सबसे बड़े धोखाधड़ी रैकेट में संलिप्त होने का आरोप है।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मध्य प्रदेश के रतलाम के रहने वाले अर्पित पंचाल के तौर पर हुई है। आरोपी अर्पित एक आईटी स्पेसलिस्ट था और उसने नौ वेबसाइटें डेवलप की थीं, जो युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए आकर्षित करती थीं और मोटी रकम ठगती थीं।
EOW के इंस्पेक्टर जनरल जया नारायण पंकज ने बताया, “2022 के अंतिम सप्ताह में EOW द्वारा भंडाफोड़ किए गए एक नौकरी धोखाधड़ी रैकेट के संबंध में हमने रैकेट के एक अन्य संचालक को गिरफ्तार किया है, जो एक इंजीनियर भी है।” उन्होंने कहा कि ये रैकेट अलीगढ़ के इंजीनियरों द्वारा चलाया जा रहा था।
Odisha | EOW busted the country's biggest job fraud racket in the last week of 2022, which was being operated by some engineers from Aligarh. In this case, we've arrested an engineer Arpit Panchal from MP's Ratlam. He developed 9 websites which looked like govt websites: IG, EOW pic.twitter.com/G2PPZ5qb7J
— ANI (@ANI) January 15, 2023