6 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे शत्रुघ्न सिन्हा, पटना साहिब सीट से लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कई दिनों से सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, आज उन्हें कांग्रेस ज्वॉइन भी करना था. लेकिन अब यह बात टल गई है. अब वह छह अप्रैल को कांग्रेस ज्वाइन करेंगे. बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल होंगे और हमारे स्टार प्रचारक होंगे.

दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने उनके घर पहुंचे. माना जा रहा है कि यहां बिहार कांग्रेस के नेताओं की आपात बैठक चली. इस बैठक में बिहार में पार्टी को मिली नौ सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन हुआ. फिलहाल खबरें आ रही हैं कि महागठबंधन बरकरार रहेगा. शत्रुघ्न सिन्हा छह अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे.

कांग्रेस में अपने टलने की खबर सुनने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली में राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे. ऐसे में चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने फिर अपनी पुरानी बात दोहराई और कहा कि सिचुएशन कुछ भी हो लोकेशन वही रहेगा. उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से सबकुछ ऑल इज वेल है. उन्होंने कहा कि छह अप्रैल का दिन शुभ है और उसी दिन हम कांग्रेस का हाथ थामेंगे.

आपको बता दें, काफी समय से सियासी गलियारों में यह खबर थी कि शत्रुघ्न सिन्हा गुरुवार को कांग्रेस में शामिल होंगे. वह आज दोपहर एक बजे दिल्ली स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इसके अलावा वह पटना साहिब से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद को कड़ी टक्कर देंगे.

Previous articleसुनील नरेन के 24 रन पर आउट होने पर शाहरुख खान का ऐसा था रिएक्शन, देखें वीडियो
Next articleमलाइका-अर्जुन की शादी की डेट हुई फाइनल? इस दिन ले सकते हैं सात-फेरे