देहरादून। सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख का असर ऐसा हुआ है कि बाबा रामदेव एक तरफ भ्रामक विज्ञापन मामले में अदालत में माफी मांगते फिर रहे हैं। वहीं, उत्तराखंड औषधि विभाग के लाइसेंस प्राधिकरण ने बाबा रामदेव की पतंजलि दिव्य फार्मेसी के 14 प्रोडक्ट को बनाने का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। बाबा रामदेव की पतंजलि दिव्य फार्मेसी पर औषधि और जादुई उपचार (आपत्तिजनक विज्ञापन) एक्ट और औषधि व प्रशाधन सामग्री एक्ट के तहत ये एक्शन हुआ है। बाबा रामदेव के प्रोडक्ट संबंधी भ्रामक विज्ञापनों की शिकायतों पर ये कार्रवाई उत्तराखंड सरकार ने की है।
उत्तराखंड के औषधि विभाग के लाइसेंस प्राधिकरण ने आदेश या है कि पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, श्वासारि गोल्ड, श्वासारि वटी, ब्रोंकोम, श्वासारि प्रवाही, श्वासारि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट, मधुग्रिट, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट, आईग्रिट गोल्ड को अब पतंजलि दिव्य फार्मेसी नहीं बना सकेगी। इन सभी प्रोडक्ट को बनाने का लाइसेंस निलंबित होने के कारण अब बाबा रामदेव पहले बनाए गए इन प्रोडक्ट को फिलहाल शायद बेच भी न सकें। बाबा रामदेव और उनकी पतंजलि फार्मेसी इन सभी प्रोडक्ट का खूब विज्ञापन किया करते थे।