जोशीमठ में जमीन धसंने से क्षतिग्रस्त हो चुके होटलों और घरों को आज से ध्वस्त करने का काम शुरू किया जाएगा। अफसरों ने मंगलवार को कहा कि वे होटलों और घरों को गिराना शुरू करेंगे, जिनमें धसने और दरारें आईं हैं।
अफसरों ने कहा कि होटल मलारी इन और माउंट व्यू में पहले से ज्यादा दरारें आ गई हैं, जिन्हें मंगलवार को ध्वस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी निवासियों को ‘असुरक्षित क्षेत्रों’ से सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर लिया गया है। गौरतलब है कि जोशीमठ में जमीन धंसने के संकट के बीच कर्णप्रयाग नगर पालिका के बहुगुणा नगर में भी कुछ मकानों में दरार देखने को मिली।
#WATCH | Chamoli, Uttarakhand: Amid the issue of land subsidence in Joshimath, cracks also seen on some houses in Bahuguna Nagar of Karnaprayag Municipality. pic.twitter.com/hwRfFcwhJy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 10, 2023
केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (CBRI), रुड़की के एक्सपर्ट्स की एक टीम की निगरानी में इमारतों को ध्वस्त करने का काम शुरू होगा। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की एक टीम आवश्यकता पड़ने पर विध्वंस कार्य में जिला प्रशासन की मदद के लिए तैयार है।
NDRF ने कहा, “विशेषज्ञ ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं और प्रशासन उनके निर्देश और सलाह पर कार्रवाई करेगा।” स्थानीय निवासी मनमोहन सिंह रावत ने कहा, “वे अभी भी यहां रहने वाले 15-20 परिवारों की सुरक्षा के लिए इन होटलों को तोड़ रहे हैं। हमारे घर नष्ट हो गए हैं।”