Joshimath Sinking: उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण इमारतों में बढ़ रही दरारों ने चिंता बढ़ा दी है. बढ़ती दरारों की सपेट में अब लोक निर्माण विभाग (PWD) का अतिथि गृह भी आ गया है. जिसके कारण आज वृहस्पतिवार को इस अतिथि गृह को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त किया गया. प्रशासन की ओर से उन सभी भवनों को ध्वस्त करने का काम जारी है. जिसमें दरारें पड़ गई हैं. वहीं नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए क्षतिग्रस्त होटल और भवनों को खाली कराया गया है.
प्रशासन ने बताया कि जीएमवीएन (GMVN) का जो अतिथि गृह है. उसमें भी दरारें देखी गई. यहां आने वाले एक्सपार्ट्स को यहीं ठहराया जाता था. वहीं जनता के राहत कैंप संस्कृत महाविद्यालय भवनों में भी बारीक दरारें दिख रही हैं. जिससे हड़कंप मचा हुआ है. भवन में दरार दिखते ही कर्मचारियों ने इसकी जानकारी चमोली के जिला पर्यटन अधिकारी को दी है.
जोशीमठ में होटलों और भवनों को ध्वस्त करने की शुरुआत के बाद अब आवासीय घरों का ध्वस्त करने का काम शुरू हो गया हैं. इस बीच बुधवार को आठ और परिवारों को सेल्टर होम में ले जाया गया. अब तक 258 परिवारों की सुरक्षा को देखते हुए विस्थापित किया जा चुका है. जोशमठ में भू-धंसाव जारी है, लगातार कई बिल्डिंग में दरारें बढ़ती जा रही हैं. अभी तक कस्बे के 849 घरों में दरारें आ चुकी हैं. वहीं, होटल माउंट व्यू और मलारी इन के बाद अब अन्य होटलों में भी दरारें देखने को मिली हैं. जमीन खिसकने के कारण से होटल आपस में मिलने लगे हैं. वहीं, तहसील भवनों के ऊपरी और निचले हिस्से में भी भू-धंसाव हो रहा है.
#WATCH उत्तराखंड: भू-धंसाव के चलते जोशीमठ में ध्वस्तिकरण का कार्य चल रहा है। जेसीबी की मदद से ध्वस्तिकरण किया जा रहा हैं।
(वीडियो पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस का है।) pic.twitter.com/C55H1dC8Oj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2023