Bihar Hindi News: बिहार में सियासी साझेदार बदलने के बाद भारतीय जनता पार्टी आज मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रही है. मीटिंग बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अगुवाई में होगी और इसमें दल के बिहार कोर कमेटी के सदस्य हिस्सा लेंगे. दल के एक वरिष्ठ नेता ने ये जानकारी दी. गौरतलब है कि बिहार प्रदेश में सरकार परिवर्तन के बाद भारतीय जनता पार्टी पहली बार कोर कमेटी की मीटिंग करने जा रही है. बैठक में विपक्ष की भूमिका और उसके द्वारा उठाए जाने वाले मसलों पर चर्चा की संभावना है.
Bihar BJP Core Committee today expected to discuss selection of a new Bihar BJP president, selection of LoP in Assembly & the Legislative Council & head of the legislature party. A decision on the above is expected before the start of Bihar Assembly session from Aug 24: Sources
— ANI (@ANI) August 16, 2022
बिहार बीजेपी के नए अध्यक्ष के चयन की उम्मीद
सूत्रों के मुताबिक पता चला है आज कोर कमेटी में बिहार बीजेपी के नए अध्यक्ष का चयन होने के आसार है. इसके अतिरिक्त विधानसभा और विधान परिषद में विपक्ष का नेता, विधायक दल के मुखिया के चयन पर बातचीत होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि 24 अगस्त से बिहार विधानसभा का सत्र प्रारंभ होने जा रहा है. ऐसे में पहले ही इस पर निर्णय लेने की उम्मीद है.