JP नड्डा ने दिल्ली में बुलाई बिहार BJP कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक, महागठबंधन सरकार के विरुद्ध बनेगी योजना

JP नड्डा ने दिल्ली में बुलाई बिहार BJP कोर कमेटी की महत्वपूर्ण  बैठक, महागठबंधन सरकार के विरुद्ध बनेगी योजना

Bihar Hindi News: बिहार में सियासी साझेदार बदलने के बाद भारतीय जनता पार्टी आज मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रही है. मीटिंग बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अगुवाई में होगी और इसमें दल के बिहार कोर कमेटी के सदस्य हिस्सा लेंगे. दल के एक वरिष्ठ नेता ने ये जानकारी दी. गौरतलब है कि बिहार  प्रदेश में सरकार परिवर्तन के बाद भारतीय जनता पार्टी  पहली बार कोर कमेटी की मीटिंग करने जा रही है. बैठक में विपक्ष की भूमिका और उसके द्वारा उठाए जाने वाले मसलों  पर चर्चा की संभावना है.

बिहार बीजेपी के नए अध्यक्ष के चयन की उम्मीद 

सूत्रों के मुताबिक पता चला है आज कोर कमेटी में बिहार बीजेपी के नए अध्यक्ष का चयन होने के आसार है. इसके अतिरिक्त विधानसभा और विधान परिषद में विपक्ष का नेता, विधायक दल के मुखिया के चयन पर बातचीत  होने की उम्मीद है. आपको बता दें  कि 24 अगस्त से बिहार विधानसभा का सत्र प्रारंभ होने जा रहा है. ऐसे में पहले ही इस पर निर्णय लेने की उम्मीद है.

Previous articleअटल बिहारी बाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि आज ,-पीएम सहित कई नेताओं ने ‘सदैव अटल’ जाकर दी श्रद्धांजलि
Next article‘2047 में देश को विकसित राष्ट्र बनाने की डगर पर भारत का अहम सहयोगी होगा अमेरिका’