JP Nadda In Jaipur: भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग के बाद से एक्शन मोड में है। इस वर्ष होने वाले असेंबली इलेक्शन को लेकर पार्टी लगातार बैठकें कर रही हैं। इसी के तहत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जयपुर आ रहे हैं।
अब से कुछ देर बाद जयपुर में वर्किंग कमेटी की मीटिंग शुरू होने वाली है। (JP Nadda In Jaipur) जिसके समापन सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हिस्सा लेने वाले हैं। चुनावी साल में होने जा रही वर्किंग कमेटी की मीटिंग में जहां पार्टी की गुटबाजी समाप्त करने पर मंथन किया जाएगा।
मीटिंग में प्रदेश इंचार्ज अरूण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, वसुंधरा राजे, गुलाबचंद कटारिया, राजेंद्र राठौड़, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य ओम प्रकाश माथुर, भूपेंद्र यादव के साथ ही कोर कमेटी और वर्किंग कमेटी के सदस्य बैठक में मौजूद रहेंगे।
जनाक्रोश अभियान के तरह ही भारतीय जनता पार्टी अब जिला स्तर पर इस प्रकार का अभियान प्रारंभ करने जा रही है। BJP ने जिला स्तर पर 15 फरवरी से 15 मार्च तक प्रदर्शन और सभा करने का निर्णय लिया है। मीटिंग में युवा वोटरों को जोड़ने के लिए भी चर्चा की जाएगी।